Youtube Par Adsense Approve Kaise Kare | Instant Youtube Channel Monetize Kaise Kare
विषयसूची
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में “Guessing Forum”, में आज हम अपनी Website पर ऐसे टॉपिक पर चर्चा करने वाले हैं ज्यादातर Youtube पर Search किया जाता है और ज्यादातर Youtubers इस टॉपिक को सर्च करते हैं आज हम आपको बताएंगे यदि आप यूट्यूब पर काम करते हैं और चाहते हैं कि आपका चैनल जल्दी Monetize हो जाए तो क्या करना होगा आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि कैसे आप 1 महीने के अंदर ही अपने Youtube Channel को Monetization कर पाएंगे
दोस्तों आज एक ऐसा दौर आ गया है जिसमें हम टेक्नोलॉजी (Technology) पर निर्भर हो गए हैं हम कोई भी काम खुद नहीं करना चाहते इसलिए हमारी जरूरतें भी बढ़ गई है क्योंकि हम टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो गए हैं आज एक ऐसा आधुनिक युग आ गया है जिसमें हम ऑनलाइन पैसा कमाने ( Earn Money Online) के बारे में सोचते हैं
और यूट्यूब (Youtube) एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से हम ऑनलाइन पैसा घर बैठे कमा सकते हैं इसलिए विश्व (World) में ज्यादातर लोग यूट्यूब पर ही निर्भर हो गए हैं और जैसा कि आप जानते हैं यूट्यूब गूगल (Google) का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म (Video Sharing Plateforme) है
यदि आप यूट्यूब पर वीडियो शेयर (Video Share) करते हैं तो गूगल आपको आपकी वीडियो Monetize करने की सुविधा प्रदान करता है जिससे हम वीडियो के साथ साथ पैसा भी कमा लेते हैं यही नहीं यूट्यूब से कुछ Big Youtubers बहुत अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं क्योंकि यूट्यूब से पैसा कमाने के अनेक तरीके हैं
Youtube Kya Hai?
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया यूट्यूब, गूगल (google) द्वारा निर्मित वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी वीडियो को शेयर करके वीडियो से पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब डोमेन का नाम youtube.com है जिसकी स्थापना 14 फरवरी 2005 को हुई थी यह गूगल द्वारा निर्मित वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है
Youtube Se Paisa Kaise Kamaye?
यूट्यूब से पैसा ( Youtube Se Paisa) कई तरीके से कमाया जा सकता है वैसे तो यू ट्यूब से पैसा ऐडसेंस (Google Adsense) के द्वारा कमाया जाता है जो ज्यादा प्रचलित है लेकिन यूट्यूब से पैसा कमाने के कई अन्य तरीके भी हैं जिनकी मदद से यूट्यूब द्वारा पैसा कमाया जा सकता है चलिए पहले बात करते हैं कि गूगल ऐडसेंस की मदद से यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाते हैं और जानेंगे कि यूट्यूब से किन-किन तरीके से पैसा कमाया जा सकता है
- Google Adsense
- Affiliate Marketing
- Sponsor Videos Share
- Paid Promotion
- Reviews
दोस्तों इन 5 तरीके से आप यू ट्यूब से पैसा कमा सकते हैं चलिए जानते हैं ऐडसेंस की मदद से पैसा कैसे कमाते हैं|
Google Adsense – दोस्त यूट्यूब से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका ऐडसेंस (Adsense) माना जाता है क्योंकि ऐडसेंस गूगल का प्रोडक्ट है और यूट्यूब भी गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल वीडियो Monetize करने का पैसा देता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ कंडीशन फॉलो करनी होती हैं पहले के जमाने में यूट्यूब किसी भी चैनल को डायरेक्ट Adsense Approval दे देता था
लेकिन आज गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) की पॉलिसी चेंज हो चुकी है अब आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे Watchtime कंप्लीट करना होता है तब जाकर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है क्योंकि पूरे विश्व में ज्यादातर लोग यूट्यूब पर निर्भर हो गए हैं और गूगल नहीं चाहता कि कोई लो क्वालिटी कांटेक्ट ( Low Quality Content) पर गूगल ऐडसेंस की ऐड (ads) दिखाएं इसलिए पहले गूगल ऐडसेंस अब चैनल को रिमूव करता है तब जाकर उस चैनल को मोनेटाइज करता है
Instant Youtube Monetization Enable Kaise Kare?
चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं कि यूट्यूब चैनल को जल्दी Monetize कैसे कर सकते हैं और यूट्यूब चैनल पर Monetization On या गूगल ऐडसेंस अप्रूवल करने के लिए क्या करना होता है दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर Adsense Approval लेना कोई मजाक बात नहीं है क्योंकि पहले के जमाने में यूट्यूब डायरेक्ट चैनल को मोनेटाइज कर देता था
लेकिन आज का जमाना कुछ और आ गया है क्योंकि विश्व भर में लोग यूट्यूब पर निर्भर हो चुके हैं क्योंकि वह जानते हैं कि यूट्यूब से उनको अच्छी कमाई हो जाएगी लेकिन हालात को देखते हुए यूट्यूब ने भी अपनी पॉलिसी चेंज कर दी है जिसमें अब आपको यूट्यूब पर ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए 1000 Subscribers और 4000 Hour Watch Time Complete करना होता है तब जाकर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल अपने यूट्यूब चैनल पर मिलता है
यह भी पढ़ें…
लेकिन जरूरी नहीं कि आप 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको अप्रूवल मिलेगा ही यह Task कंप्लीट करने के बाद आपका चैनल रिव्यु ( Review) में जाएगा रिव्यू में जाने के बाद यूट्यूब आपके चैनल को देखेगा कि उस पर कोई Low Quality Content तो नहीं है तब जाकर वह आपके चैनल को Monetization ON करता है
Jaldi Youtube Channel Monetization ON Karne ke Tarike
चलिए दोस्तों अब जानते हैं कि यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) को आप जल्दी Monetize कैसे कर सकते हैं हम आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल को 1 महीने के भीतर ही Monetise कर लेंगे लेकिन बस आपको थोड़ी पेशेंस रखने हैं तभी जाकर आपके चैनल मोनेटाइज हो पाएगा तो चलिए जानते हैं वह टिप्स एंड ट्रिक्स क्या है जिनकी मदद से आप जल्दी यूट्यूब चैनल को Monetise कर सकते हैं
- Daily Post Upload
- Use Low Competition Keyword
- Use Tags
- Use Video Description
- Subscriber Trust
- Share Video All Social Network
- Join More Facebook Groups
- Create Telegram Community
* Daily Post Upload
दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आपका चैनल जल्दी मोनेटाइज हो जाए तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Daily पोस्ट अपलोड करने पड़ेंगे जिससे आपके वीडियो के Viral होने के चांस ज्यादा रहेंगे और सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे इसलिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रोज पोस्ट अपलोड करनी है
* Use Low Competition Keyword
दोस्तों आप चाहते हैं कि आप की वीडियो वायरल हो तो उसके लिए आपको Low Competition Keywords पर काम करना होगा क्योंकि हाई कंपटीशन कीवर्ड पर तो सभी यूट्यूबर काम करते हैं जब आप Low Competition Keyword काम करेंगे तो आपकी वीडियो Viral होने के चांस ज्यादा रहेंगे और आप ऐसी इंफॉर्मेशन के बारे में जानकारी देंगे जो अभी तक यूट्यूब पर किसी ने नहीं दी है तो आपका ट्रस्ट लेवल बढ़ेगा और Subscriber Increase होंगे जिससे आपके यूट्यूब चैनल का Monetization जल्दी ON होने की संभावना बढ़ जाती है
* Use Tags
आपको अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय वीडियो से रिलेटेड Tags Add करना चाहिए जिससे आपके टैग रैंक होंगे तो आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस भी बढ़ेंगे और Subscribers और Watchtime Gain होगा जिससे आपको मोनेटाइजेशन जल्दी Enable होने के चांस बढ़ जाते हैं
* Use Video Description
दोस्तों जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको उस वीडियो के बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए जिससे यदि कोई व्यक्ति उस वीडियो से रिलेटेड कोई भी कीवर्ड को गूगल पर सर्च करता है तो आपकी वीडियो निकल कर आ जाती है इसलिए आपको वीडियो में डिस्क्रिप्शन जरुर डालना चाहिए
* Subscriber Trust
दोस्तों यूट्यूब चैनल के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज सब्सक्राइबर होती है यदि आप Subscriber का भरोसा तोड़ते हैं तो आपके चैनल की स्थिति खराब हो जाएगी और आपके चैनल पर View कम हो जाएंगे इसलिए आपको अपने Subscribers का Trust बनाए रखना है और अपने Subscriber को उसी प्रकार की वीडियो प्रोवाइड करानी है जो वह चाहता है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो समझ लीजिए आपके चैनल को Monetize होने में बहुत समय लग जाएगा
* Share Youtube Video Social Network
दोस्तों जब भी आप कोई भी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो आपको सोशल नेटवर्क पर उस वीडियो को शेयर करना चाहिए ताकि जो लोग जानकारी ढूंढ रहे हैं वह उन तक सोशल मीडिया के जरिए से प्राप्त हो सके जिससे आपके चैनल पर सोशल मीडिया से भी ट्रैफिक आएगा और लोगों को आपके चैनल के बारे में जानकारी मिलेगी
यदि आप इन सभी टिप्स को फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आपको 1 महीने के अंदर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल आपकी यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगा
आवश्यक सूचना
दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आते रहे तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम
One thought on “Instant Youtube Monetization Enable Kaise Kare”