1 दिन में Google Adsense Approve kaise Kare? Blogging Tips
Seo

1 दिन में Google Adsense Approve kaise Kare? Blogging Tips

24 घंटे में Google Adsense Approval Kaise Le? Google Adsense Approval Trick 2021

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप से उम्मीद करता हूं आप सब मजे में होंगे मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आज आपके लिए Guessing forum Website के माध्यम से एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं यह जानकारी उन लोगों के लिए है जो लोग ब्लॉग वेबसाइट / Blog Website पर काम करते हैं और अपने ब्लॉग ( Blog ) या वेबसाइट / Website को Monetize कराना चाहते हैं

तो आज हम जानेंगे कि वह लोग कैसे अपनी वेबसाइट को Monetize कर सकते हैं और Blog Website से पैसा कमा सकते हैं वैसे तो दोस्तों ब्लॉग वेबसाइट को Monetize करने के अनेक तरीके हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Monetise कर सकते हैं आज हम इसके बारे में आपको बताएंगे ऐडसेंस / Google Adsense की मदद से आप कैसे अपने ब्लॉग वेबसाइट को Monetize करके पैसा कमा सकते हैं और Google Adsense का Approval लेने के लिए आपको क्या करना चाहिए आपको 24 घंटे में Google Adsense का Approval कैसे मिलेगा

दोस्तों यदि आप Google Adsense के द्वारा अपनी Website से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं हम आज आपको बताएंगे कि गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लेना है और आज हम आपको बिल्कुल सटीक जानकारी देंगे आप आसानी से गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं पहली बार में बस आपको अपने ब्लॉग पर कुछ जरूरी काम करने होंगे जिनकी मदद से आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल 24 घंटे के अंदर ही मिल जाएगा

Read More…

गूगल ऐडसेंस की मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं और Google Adsense पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका भी माना जाता है जैसा कि आप जानते हैं गूगल ऐडसेंस, गूगल का एक प्रोडक्ट है जो आपको आपके ब्लॉग पर ads दिखाकर आपको पैसा कमाने का मौका देता है

यदि आप गूगल ऐडसेंस / Google Adsense के द्वारा अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस के कुछ पॉलिसी का पालन करना होता है यदि आपका ब्लॉग गूगल ऐडसेंस की सभी पॉलिसी का पालन करता है तो निश्चित ही आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल आसानी से मिल जाता है और यदि आप गूगल ऐडसेंस के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता क्योंकि गूगल ऐसे किसी भी सामग्री को सपोर्ट नहीं करता जो उसके नियमों का उल्लंघन करती हो

इसलिए यदि आप गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो पहले आपको अच्छे से गूगल ऐडसेंस के नियमों को पढ़ना होगा फिर आपको Google Adsense के लिए Apply करना है हम आज आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप Google Adsense Approve Kaise Kare चलिए जान लेते हैं कि गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए क्या-क्या करना होता

Google Adsense Approve Kaise Kare?

दोस्तों आज हम आपको Google Adsense Approval लेने के कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो आपको कोई भी Youtuber और Blogger नहीं बता पाएगा जो आज हम तरीके आपको बताएंगे उन तरीकों से आपको 101% Google Adsense Approval मिल जाएगा इसमें कोई भी संदेह नहीं है

वैसे तो Blog से पैसा कमाने के अनेक तरीके हैं लेकिन गूगल ऐडसेंस पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है क्योंकि यह आपको CPC ( Click Par Cost ) अच्छी देता है ऐडसेंस के मुकाबले आपको कोई भी प्लेटफार्म अच्छी कमाई नहीं दे सकता इसलिए लोग ज्यादातर ऐडसेंस को फॉलो करते हैं और अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर ऐडसेंस की Ads लगाकर कमाई करते हैं

Google Adsense Ka Approval Kaise Le

दोस्तों यदि आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल 1 दिन में लेना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा जो हम आपको बताएंगे यदि आप इन सभी Tips को फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा चलिए जान लेते हैं वह कौन सी टिप्स और ट्रिक है जिनकी मदद से आप आसानी से गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं

1. Blog Website के लिए Top Level Domain Select करें.

दोस्ती यदि आप Blog Website बना रहे हैं और उस ब्लॉग पर आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि किन Domain पर गूगल ऐडसेंस जल्दी अप्रूवल देता है इसलिए डोमेन नेम चुनने में कोई जल्दबाजी ना करें अब जब भी अपनी वेबसाइट के लिए कोई डोमेन खरीदें तो Top Level Domain ही खरीदें चलिए जान लेते हैं

Top Level Domain क्या होते हैं?

TLD Domain List

.com
.net
.org

TLc Domain List

.in
.co.in
.uk
.au
.co.uk
.co.us
.us
.pk
.ru
.ch

दोस्तों यदि आप इन Domain पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो आपको Google Adsense Approval जल्दी मिल जाएगा

2. Responsive Theme or Templates का इस्तेमाल करें.

दोस्तों यदि आप गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ( Google Adsense Approval) लेना चाहते हैं तो आपको अपने Blog Website पर Responsive Theme का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि गूगल ऐडसेंस ( Google Adsense ) की Policy के अनुसार गूगल आपको ऐसे Theme / Template के लिए बोलता है जो कि User Friendly हो और Responsive भी हो

इसलिए आपको अपनी Blog Website पर Responsive Theme का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि यूजर के लिए बेहतर रिस्पांस दे सके और विजिटर को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए आपको अपनी वेबसाइट पर यूजर फ्रेंडली और Adsense Ready Theme का इस्तेमाल करना चाहिए और आपको ऐसी Theme का इस्तेमाल करना चाहिए जो Lightweight Theme, मैं आपको कुछ ऐसी Themes के बारे में बताऊंगा जो आपकी ब्लॉक के लिए बेहतर होंगी.

Top 8 Responsive Lightweight Themes

  • Newspaper
  • Newsmag
  • Astra
  • Neve
  • Generate Press
  • StudioPress
  • Colour Mag
  • Divi

दोस्तों हमने आपको कुछ ऐसे WordPress Themes के बारे में बताया है जो Google Adsense के लिए Perfect Theme है और यदि आप इन Themes को अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से कोई भी Theme issue नहीं मिलेगा और आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा यह थीम बहुत ही Powerful Theme है और Lightweight Theme है इनमें कुछ Paid है और कुछ Free हैं आप आसानी से अपने ब्लॉग पर इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं और गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते हैं.

3. Blog Website पर 15 Unique Quality Content Post Publish करें.

दोस्तों यदि आप Blog Website पर Google Adsense Approval लेना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Meximum 15 Post Publish करनी होंगी जो Quality Content होना चाहिए और कोई भी Article Copyright नहीं होनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि Post को Unique बनाएं

यदि आपकी पोस्ट यूनिक नहीं होगी तो आपको Google Adsense Approval नहीं मिलेगा इसलिए Blog Website पर Unique Article Publish करें कोई भी ऐसी सामग्री Blog पर अपलोड ना करें जिससे कि गूगल ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट हो सके इसलिए ध्यान रहे आपको कोई भी कॉपीराइट कंटेंट इस्तेमाल नहीं करना है

4. Blog Website के लिए कुछ जरूरी Page बनाएं.

दोस्तों यदि आपने कोई Blog Website बनाया है और आप Google Adsense Approval लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर कुछ Important Page बनाने होते हैं यदि आप उन जरूरी Pages को अपनी वेबसाइट पर नहीं बनाते हैं तो हो सकता है कि आपको इनकी वजह से Adsense Approval ना मिले या आपका ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट हो जाए

इसलिए आपको कुछ जरूरी पेज बनाने होते हैं आपको यह जरूरी पेज बनाना चाहिए जिससे कि गूगल आपकी वेबसाइट के बारे में समझ सके और यह जान सके कि आप अपनी वेबसाइट पर कैसा कांटेक्ट दिखाना चाहते हैं और आपकी पॉलिसी क्या है इसलिए आपको यह पेज बनाना चाहिए

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Sitemap

5. Blog Website Google Search Console ( Google Webmaster Tool ) में Submit होनी चाहिए

Google Adsense Approval लेने के लिए आपकी सभी Post / Article और Page Google Search Console में Submit होने चाहिए यदि आपके सारे Page, Articles, Google Search Result में Index होंगे तभी Google Adsense आपकी Post की जानकारी लगा पाएगा यदि आपका Post, Page, Google Search Result में नहीं दिखाई देंगे तो आपको Adsense Approval नहीं मिलेगा इसलिए कोशिश करें कि सारे पेज और पोस्ट को गूगल में इंडेक्स / Index कराएं

यदि आपके Page और Post Google में Index नहीं होंगे तो हो सकता है कि गूगल ऐडसेंस आपको No Content का Issue दे इसलिए आपको ध्यान रहे कि सारी पोस्टों को गूगल में इंडेक्स कराना है ताकि ऐडसेंस आपको कोई भी ऐसा Issue दिखाकर आपकी वेबसाइट को रिजेक्ट ना करें

6. Blog Website का Sitemap Generate करें.

दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट का Sitemap Generate करना है Sitemap जनरेट करने से यह फायदा होता है कि कोई भी Robots जब आपकी वेबसाइट को Crawl करता है तो उसको Crawl करने में परेशानी नहीं होती है और वह सीधे आपके Sitemap से ही आपकी वेबसाइट को Crawl कर लेता है यह गूगल ऐडसेंस के लिए भी काम करता है यदि आप अपनी वेबसाइट का Sitemap बनाएंगे गूगल ऐडसेंस के जब Crawler आएंगे तो सीधे ही आपकी वेबसाइट के Sitemap से Crawl कर लेंगे

Ex.- https://guessingforum.com/sitemap.xml

7. Article में Copyright Image का इस्तेमाल ना करें.

दोस्तों Article में कोई भी ऐसी Image इस्तेमाल ना करें जो किसी Third Party से Blong करती हूं इसलिए आपको Unique Image का इस्तेमाल करना है जब तक आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल जाता आप कोई भी ऐसी इमेज का इस्तेमाल ना करें जो Google Adsense की पॉलिसी का उल्लंघन करती हो इसलिए जब भी आप कोई नई पोस्ट लिखें तो कोई नई इमेज बनाकर अपलोड करें कोई भी कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल ना करें

8. Blog Website के लिए Social Accounts बनाएं.

दोस्तों गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए यह जरूरी नहीं है कि Blog के लिए Social Accounts बनाए लेकिन Blog के लिए सोशल अकाउंट बनाने इसलिए जरूरी होते हैं कि आपकी साइट जल्दी से रैंक हो जाए यदि आप सोशल अकाउंट भी नहीं मनाते हैं तब भी आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाता है यह केवल आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए सोशल अकाउंट बनाए जाते हैं जिससे आप अपने आर्टिकल को सोशल अकाउंट पर शेयर करके ट्राफिक जनरेट कर सकते हैं

9. किसी Third Party Ads का इस्तेमाल ना करें

आपके ब्लॉग वेबसाइट मे कोई Third Party का Ads Code नहीं होना चाहिए यदि आपकी वेबसाइट किसी और Ads Network को इस्तेमाल करती है तो कृपया उसके Ads Code को Remove कर दें उसके बाद Google Adsense के लिए Apply करें.

दोस्तों यदि आप इन सभी नियमों को अपनी वेबसाइट पर लागू करते हैं तो आपको निश्चित ही ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा हम 100% के साथ कह सकते हैं कि आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा यदि आप इन सभी टिप्स को फॉलो करते हैं|

Blog Website से पैसा कमाने के अन्य तरीके क्या है?

दोस्तों आप अपने Blog Website को Google Adsense की मदद से मोनेटाइज / Monetize तो कर सकते हैं लेकिन उसके कुछ अन्य तरीके भी हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं और Blog Website से पैसा कमा सकते हैं हम आज आपको बताएंगे कि ऐडसेंस के अलावा और कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं चलिए जान लेते हैं

यह सभी गूगल ऐडसेंस के अल्टरनेटिव में आते हैं हम जिन प्लेटफार्म की बात कर रहे हैं यह सभी गूगल ऐडसेंस की तरह ही कार्य करते हैं और आपके ब्लॉग को Monetize करने में मदद करते हैं चलिए जान लेते हैं कि आप अपने Blog को Google Adsense के अलावा और किन-किन तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हैं और ब्लॉग वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं

Top 5 Google Adsense Alternatives

  • Media.net
  • Taboola
  • Adsterra
  • Infolinks
  • PropellerAds

यह सभी Google Adsense के Alternative Ads Networks है और इनकी मदद से भी आप आसानी से अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं|

आवश्यक सूचना

दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल गूगल ऐडसेंस अप्रूव कैसे करें कैसा लगा यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसे ही जानकारियां लेकर आते रहे तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *