Bing News Pubhub Me Website Submit Kaise Kare
Seo

Bing News Pubhub Me Website Submit Kaise Kare

Bing News Publisher ( PubHub ) Me Website Submit ( Add ) Kaise Kare

हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए Guessing Forum Website के माध्यम से एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं दोस्तों मेरा नाम है निर्मल राठौर और मैं आपके लिए Guessing Forum Blog की मदद से नए-नए जानकारियां लेकर आता रहता हूं  आज में आपको Bing के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूं

दोस्तों आपने Bing Search Engine का नाम जरूर सुना होगा क्या आप जानते हैं Bing Search Engine भी Google की तरह ही कार्य करता है और इसमें भी Trending News जैसे फीचर्स मौजूद हैं आज का हमारा टॉपिक इसी पर आधारित है आज हम आपको Bing News Pubhub (Publisher) के बारे में बताने वाले हैं आज हम जानेंगे कि Bing News Pubhub क्या है? जिसे आप Bing News Publisher भी बोल सकते हैं

तो चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं “Bing News Pubhub” यानी “Bing News Publisher क्या है?” और साथ में यह भी जानेंगे कि Bing news pubhub में Website (Blog) Submit कैसे करते हैं? या Bing News Publisher में Website या Blog कैसे Add करते हैं और Bing News Pubhub की क्या-क्या Policy है और Bing News Pubhub का Approval के लिए आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना होता है चलिए जान लेते हैं

Bing News Pubhub (Publisher) Kya Hai?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं Bing, Google का Alternative Search Engine है और जैसा कि हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया था कि यह पूरी तरह से Google Search Engine की तरह ही कार्य करता है बिग एक खोज इंजन है जो Microsoft द्वारा निर्मित है और Bing News Pubhub भी Bing का ही Product है जो कि Microsoft द्वारा निर्मित है

दोस्तों Bing द्वारा निर्मित Bing News जिसे हम Bing News Pubhub और Bing News Publisher के नाम से भी जानते हैं आपने अक्सर देखा होगा जब भी आप किसी Search Engine को इस्तेमाल करते हैं किसी पर्टिकुलर खोज के लिए तो वहां पर आपको न्यूज़ / News का हेडिंग दिखाई देता है जब आप Search Engine में News Section पर Click करते हैं तो वहां से ट्रेंडिंग न्यूज़ / Trending News निकल कर आ जाती है अब आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर यह न्यूज़ कहां से आती है दोस्तों इसी के बारे में आज हम चर्चा करेंगे

इसके बारे में भी पढ़ें

Yandex Webmaster Tool Me Website Url Kaise Submit (Add) Kare

दोस्तों यदि आपका कोई Blog है यह आप किसी Website पर काम करते हैं और उस ब्लॉग वेबसाइट पर आप Daily Post Upload करते हैं तो आपके लिए Bing News Pubhub सबसे अच्छा तरीका होने वाला है अपनी Site पर Traffic बढ़ाने का Bing News Publisher या Bing News Pubhub Center Platform की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर Traffic बढ़ा सकते हैं आपको बस यहां पर अपनीWebsite को Submit करना होता है तो चलिए जान लेते हैं Bing News Pubhub Me Blog Website Submit Kaise Kare?

Bing News Pubhub पर Approval के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें और उसके बाद वेबसाइट को Bing News Pubhub मे सबमिट करें

  1. सबसे पहले अपनी Website को अच्छे से Customize करें.
  2. वेबसाइट के लिए अच्छा Logo का चयन करें.
  3. Website के लिए कुछ जरूरी Page बनाएं जैसे About us, Privacy Policy, Sitemap, आदि
  4. अपनी Website पर किसी भी प्रकार की कोई Category Empty ना छोड़े.
  5. वेबसाइट को User Friendly और Responsive बनाएं.
  6. अपनी Website पर Unique Content Upload करें कहीं से कॉपीराइट कंटेंट अपलोड ना करें.
  7. अपने Content में Grammer का खास ध्यान रखें और कोई भी Spelling Mistakes ना करें.
  8. अपनी Website के Robots.txt File में Bingbot को Allow रखें नहीं तो आपकी Website को Bing द्वारा Crowl करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
  9. अपनी Website के लिए Sitemap.xml File Generate करके रखें.
  10. अपनी Website पर लगभग 10 Article Publish करके रखें.
  11. वेबसाइट Url को Bing Webmaster Tool में Submit करें और Verify करके रखें और सभी पोस्टों को Index कराएं.
  12. Bing News Pubhub और Bing Webmaster Tool में एक ही Email Id का इस्तेमाल करें.

दोस्तों यदि आप इन सभी नियमों को फॉलो करते हैं तो आपकी वेबसाइट जल्द ही Bing News Pubhub में Approve हो जाएगी और आप आसानी से अपनी पोस्ट को Bing News में दिखा पाएंगे तो दोस्तों ध्यान रहे हमने आपको जो भी स्टेप्स बताए हैं उनको ध्यान पूर्वक अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करना है फिर आपको अपनी वेबसाइट को Bing News Pubhub में Approval के लिए डालना है और वेबसाइट को Bing News में Add करना है

Bing News Pubhub Me Website Blog Submit (Add) Kaise Kare Step By Step

दोस्तों चलिए अब हम अपने Final Steps की ओर चलते हैं अब हम जानेंगे कि Bing News Pubhub में Website या Blog कैसे Add करते हैं और आपको हम बताएंगे कि Bing News Pubhub Center में Website को Submit कैसे करते हैं चलिए जान लेते हैं स्टेप बाय स्टेप

Step 1. Google या Bing Search Engine में Bing News Pubhub Search करें.

दोस्तों यदि आप अपनी Website को Bing News Pubhub में Submit (add) करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल सर्च इंजन में Bing News Pubhub Search करना होगा और आपके सामने Bing News Publisher की Official Website आ जाएगी उस पर आपको Click करना है.

Step 2. Skype, Hotmail, Email Id से Login करें.

दोस्तों Bing News Pubhub में Website Add करने से पहले आपको Microsoft के Skype, Hotmail जैसे Email Id से Get Started पर Click करके Login कर लेना है और ध्यान रहे आपने जो Email Id Bing Webmaster Tool में इस्तेमाल की है उसी आईडी पर आप Login करें ताकि आप को वेरीफाई करने में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

Step 3. Bing News Pubhub में Website Url Submit करने के लिए Request Button पर Click करें.

दोस्तों Bing News Pubhub में Website URL को Submit (Add) करने से पहले आपको Request Button पर Click करना होता है आप जैसे ही Request Button पर Click करेंगे तो आपसे आपकी Website का URL मांगेगा आपको यहां पर अपनी Website का URL डाल देना है और Website Ownership को Verify कर देना है.

Step 4. Contact Details और Website की Information भरे.

दोस्तों अब आपको अपनी Website की Information देनी है जैसे नाम, Website url, Contery, आपकी वेबसाइट किस कैटेगरी पर है और अपनी वेबसाइट का URL Feed हमने आपको नीचे URL Feed का एक Ex. दिया है आप इस तरीके से Url Feed को भर सकते हैं फिर आपको अपने बारे में जानकारी देनी है जैसे कांटेक्ट डिटेल्स आदि

  1. Url Feed – https://guessingforum.com/feed/

Ex. Sitemap Url – https;//guessingforum.com/sitemap.xml/,

Yoast Sitemap- /Sitemap_index.xml

Step 5 सभी Details भरने के बाद Review Button पर Click करें.

दोस्तों अपनी Website की सारी Details भरने के बाद आपको Review पर Click करना है और आपको 10 दिन का इंतजार करना है 10 दिनों बाद जब Bing आपकी Website का Review कर लेगा तो वह आपकी वेबसाइट को Approved करेगा Disapprove करेगा वह आपको ईमेल द्वारा बता देगा लेकिन हमने जो आपको जानकारी दी है उसके मुताबिक आपको Approval मिलेगा ही यह हम गारंटी के साथ बोल सकते हैं

 

आवश्यक सूचना

 

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी यदि आप हमारी दी हुई जानकारी से सहमत हैं तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए एक बेहतर जानकारी लेकर आते रहे तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

3 thoughts on “Bing News Pubhub Me Website Submit Kaise Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *