Create a new Gmail account by mobile number | गूगल अकाउंट कैसे बनाएं | Jio Phone Gmail Account Kaise Banaye
हेलो मित्रों तो कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे आज का हमारा टॉपिक बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि आज के इस टॉपिक में हम जानेंगे जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं? Gmail Account Kaise Banaye? और यदि आप जियो फोन (Jio Phone) इस्तेमाल करते हैं तो आप जियो फोन में जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं? Jio Phone Me Google (Gmail) Account Kaise Banaye?
मैं हूं आपका दोस्त निर्मल राठौर आज आपके लिए “Guessing Forum Website” की मदद से एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं जो लोग ईमेल अकाउंट (Email Account) और जीमेल अकाउंट (Gmail Account) बनाना नहीं जानते हैं उन लोगों के लिए आज का यह टॉपिक बहुत ही Important होने वाला है
यह भी जाने…
आज हम बात करेंगे जीमेल अकाउंट (Gmail Account) के बारे में दोस्तों अपने जीमेल अकाउंट के बारे में जरूर सुना होगा कई लोग इसे ईमेल अकाउंट भी बोलते हैं यदि आप जियो का फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप जियो के फोन में जीमेल अकाउंट कैसे बनाएंगे और जीमेल का नया अकाउंट कैसे बनाते हैं, मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे बनाते हैं यह सभी हम विस्तार से जानेंगे तो बने रहिए हमारे साथ किस आर्टिकल में चली समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं कि कैसे आप अपना जीमेल अकाउंट बना सकते हैं
Google Account Kya Hai?
दोस्तों जैसा कि आपको नाम से ही पता लग रहा है कि गूगल अकाउंट क्या होता है (Google Account Kya Hota Hai), गूगल एक ग्लोबल सर्च इंजन (Search Engine) है जिसके माध्यम से आप किसी भी Web Page, Image, Videos, News, Location, Etc को सर्च (Search) कर सकते हैं गूगल को एक्सेस करने के लिए आपको एक Google Account की आवश्यकता होती है जिसे हम Google Id कहते हैं ( Google Mera Naam Kya Hai ) यह गूगल अकाउंट, गूगल के सभी प्रोडक्ट पर काम करता है आपको केवल एक गूगल अकाउंट की आईडी बनानी होती है और उसी गूगल अकाउंट को आप गूगल के सभी प्रोडक्ट के साथ लॉगिन (Login) कर सकते हैं
जब आप Google Account Create करते हैं तो आपको Username और एक Password Create करना होता है जिसमें आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा गूगल अकाउंट को वेरीफाई करते हैं Google Account I’D आपकी गूगल के सभी प्रोडक्ट पर काम करती है जैसे
- Gmail
- Blogger
- Youtube
- Google Drive
- Google Maps
- Chrome Browser
- Google Ads
- Google Adword
- Google Photos
- Google Voice
- Google Classroom
- Google Assistant
- Google Duo
- Google Analytics
- Google Allo
- Google Currant
- Google Space
- Google Translate
- Google Pay
- Google Admob
- Google Adsense
- Google Webmaster
- Google Play store
दोस्तों यदि आप Google के इन सभी Product को Use करना चाहते हैं तो आपको Google Account Create करना होगा तब जाकर आप गूगल के इन सभी Google Plateforme पर Login कर पाएंगे जैसा कि आप जानते हैं गूगल का एक ही अकाउंट सभी गूगल प्रोडक्ट्स पर काम करता है इसलिए आपको केवल गूगल का एक अकाउंट आईडी क्रिएट करना है और आप गूगल के सभी प्रोडक्ट पर आसानी से लॉगिन कर पाएंगे चलिए अब जान लेते हैं कि गूगल अकाउंट कैसे बनाते हैं
Google Account कैसे बनाते हैं?
दोस्तों Google Account आप दो तरीके से बना सकते हैं पहला तरीका है Create Gmail Account के द्वारा और दूसरा है डायरेक्ट Create Google Account के द्वारा अभी हम आपको बताएंगे कि कैसे आप जीमेल अकाउंट यह गूगल अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से चलिए जान लेते हैं गूगल अकाउंट और जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं
Create Google Account or Gmail Account Step By Step
1. सबसे पहले Google Search Engine में Create Google Account, Create Gmail Account Search करें.
दोस्त Google और Gmail Account बनाने के लिए आपको अपने किसी भी Browser में जाकर Search करना है क्रिएट जीमेल अकाउंट (Craete Gmail Account), क्रिएट गूगल अकाउंट ( Create New Google Account) Search करने के बाद में आपके सामने सबसे पहले Page Results में क्रिएट जीमेल अकाउंट या क्रिएट गूगल अकाउंट का Option दिखाई देगा उस Page को आपको Click करना है जैसे ही आप क्रिएट जीमेल अकाउंट और क्रिएट गूगल अकाउंट पर क्लिक करेंगे तो आप SignUp Page पर चले जाएंगे जहां पर आपको कुछ जानकारी Fill करनी पड़ेगी.
2. New Gmail Account Create Signup Page में पहले Option में आपको First Name और Last Name देना है.
दोस्तों Google Account Signup Page में जाकर आपको First Option दिखाई देगा जहां पर आपको अपना नाम देना है और अपना सरनेम देना हैExample के लिए जान लेते हैं First Name और Last Name क्या होता है?
दोस्तों मान लीजिए मेरा नाम निर्मल राठौर है तो मेरा First Name – निर्मल हुआ
Last Name– राठौर हुआ इस प्रकार आप यहां पर आपको इस ऑप्शन को फील कर देना है
3. Google Account Or Gamil Account के लिए User Name चुने.
दोस्तों First Name, Last Name Enter करने के बाद आपको नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको अपना User Name डालना है User Name आपको Google की तरफ से भी Suggest किया जाता है यह आप चाहते हैं कि आपका User Name आप के आधार पर हो तो आप अपने आधार पर अपना यूजरनेम बना सकते हैं
Example के लिए जान लेते हैं यूजर नेम कैसे बनाते हैं
- rohit77
- gt124598
- nirmalrathore1414
Etc.
4. अपने अनुसार गूगल अकाउंट के लिए Password Enter करें.
Google Account User Name बनाने के बाद आपको अपने अनुसार Password Enter करना है आपको यहां पर दो बार पासवर्ड को एंटर करने का ऑप्शन मिलता है पहला केवल पासवर्ड और दूसरा कंफर्म पासवर्ड में अपना पासवर्ड को कंफर्म करके Next Button पर Click कर देना है
5. Next Button पर Click करने के बाद आपको अपना Mobile Number डालना है.
दोस्त Next Page पर आपको Mobile Number का Tab दिखाई देगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल नंबर डालने के कुछ फायदे होते हैं जैसा कि आपका अकाउंट का यदि आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो वहां से आपको रिकवरी करने में आसानी होती है इसलिए आपको हमेशा मोबाइल नंबर डालना चाहिए यदि अब वह नंबर नहीं डालते हैं तब भी आप जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं यह ऑप्शनल है
6. अगले Option में आपको Recovery Email Address डालना है.
यदि दोस्तों आपके पास कोई और ईमेल एड्रेस है चाहे वह किसी भी प्लेटफार्म का हो उसको आप यहां पर डाल सकते हैं इससे आपको रिकवरी करने में आसानी होती है और आपका अकाउंट सिक्योर भी रहता है.
7. अब आपको अगले ऑप्शन में अपनी जन्मतिथि (Date Of Birth) डालनी है.
8. अब आपको अपना Gender Select करना है.
इस सेक्शन में आपको अपने बारे में बताना है कि आप स्त्री हैं या पुरुष हैं दोनों में से किसी एक को सिलेक्ट करना है.
9. Gender डालने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है यहां पर आपको प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में I agree पर क्लिक कर देना है
दोस्तों इस प्रकार आपका Google Account तैयार हो चुका है अब आप इस गूगल अकाउंट के माध्यम से जीमेल यूट्यूब और गूगल के अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर पाएंगे इस आईडी से आप गूगल के सभी प्रोडक्ट में लॉगिन कर पाएंगे और आसानी से गूगल के सभी प्रोडक्ट का लाभ उठा पाएंगे
आवश्यक सूचना
दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल समझ में आया होगा हमने आपको संक्षेप में बताया है कि गूगल अकाउंट उस जीमेल अकाउंट कैसे क्रिएट करते हैं आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम
One thought on “Jio Phone me Gmail Account Kaise Banaye”