Iphone Apple ID Kaise Banaye?, Use Apple Store , Icloud
विषयसूची
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आज आपके लिए Guessing Forum वेबसाइट की मदद से एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं यह जानकारी उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो लोग आईफोन (Iphone), एप्पल (Apple) का कोई भी डिवाइस (Device) इस्तेमाल करते हैं और अपना एप्पल आईडी (Apple Id) बनाना चाहते हैं तो वह Apple ID कैसे बनाएंगे?
आज के इस आर्टिकल में हम एप्पल आईडी (Apple Id), Icloud Id, Apple Store Id के बारे में जानेंगे एप्पल आईडी क्या होती है? और एप्पल आईडी से हम कैसे आई फोन में क्लाउड स्टोर को संभाल कर सकते हैं आज की जानकारी रोचक जानकारी है उन लोगों के लिए जो आईफोन या एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं उन लोगों के लिए यह जानकारी बहुत ही लाभदायक साबित होने वाली है चलिए समय व्यर्थ ना करते होते जान लेते हैं आईफोन आईडी या एप्पल आईडी कैसे बनाते हैं
iPhone Ki Apple ID Kya Hai?
दोस्तों यदि आप Apple का आईफोन (Iphone) या एप्पल / Apple का कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आपको एप्पल आईडी /Apple ID के बारे में जरूर जानकारी होगी कुछ लोग जब आईफोन खरीदते हैं तो उनको एप्पल आईडी के बारे में जानकारी नहीं होती है और वह कंफ्यूज हो जाते हैं कि एप्पल आईडी कैसे बनाते हैं / Apple Id Kaise Banate Hai? और Apple Id क्या काम करती है आज दोस्तों हम आपको बताएंगे कि एप्पल आईडी बनाने के क्या-क्या फायदे होते हैं और एप्पल आईडी बनाना क्यों जरूरी होता है
यदि आप Apple का कोई भी Product करते हैं तो आपको एप्पल आईडी की आवश्यकता होती है क्योंकि एप्पल आईडी आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड / IOS Apps Download करने से लेकर Icloud Drive तक उपलब्ध कराती है मान लीजिए आपका कोई आईफोन है और उसमें आपने एप्पल आईडी बनाई है तो आपके जितने भी Images होंगे और जितने भी Contact Numbers होगए तभी आपके एप्पल आईडी / Apple Id में इंपोर्ट / Import हो जाते हैं
जिससे भविष्य में यदि आपका Iphone , Ipad, Macbook, Apple Pod खराब हो जाता है तो आप आसानी से Icloud से अपने Contacts और Photos निकाल सकते हैं यह बहुत ही Safe तरीका होता है अपने डाटा / Data को Save रखने का एप्पल आईडी का इस्तेमाल Apple Store के लिए भी किया जाता है यदि आपके पास एप्पल आईडी नहीं है तो आपको एप्पल स्टोर इस्तेमाल करने में बहुत दिक्कत होगी क्योंकि आप जब भी Apple Store को ओपन करेंगे तो आपको Create Apple Id के लिए निर्देश मिलेगा इसलिए आपको एप्पल स्टोर से कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए एप्पल आईडी का होना बहुत जरूरी होता है
Apple Id Kaise Banaye?
चलिए अब हम जान लेते हैं कि एप्पल आईडी कैसे बनाते हैं हमने यह तो जान लिया कि एप्पल आईडी क्या होती है और यह कैसे काम करती है अब हम आपको बताएंगे यदि आपके पास आईफोन है या एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट है तो उसके लिए आप एप्पल आईडी कैसे बना सकते हैं हम दोस्तों आपको एप्पल आईडी कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से बनाना बताएंगे कि कैसे आप बिना एप्पल के फोन के एप्पल आईडी बना सकते हैं
चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं कि एप्पल आईडी कैसे बनाते हैं और एंड्रॉयड फोन में एप्पल आईडी कैसे बनाते हैं / Android Phone Se Apple Id Kaise Banaye या कंप्यूटर में एप्पल आईडी कैसे बनाते हैं / Computer Se Apple Id Kaise Banaye चलिए जान लेते हैं यदि आपके पास कोई फोन है और आप एप्पल आईडी बनाना चाहते हैं तो हम आज आपको बहुत ही आसान तरीके से एप्पल आईडी बनाना बताएंगे यहां से आप आसानी से एप्पल आईडी बना सकते हैं चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप एप्पल आईडी कैसे बनाते हैं
Create Apple ID Step By Step
1. सबसे पहले आपको अपने Computer या Android Mobile में Chrome Browser Open कर लेना है.
दोस्तों हम आपको Apple Id Android Mobile और Computer, Laptop के माध्यम से बनाना बता रहे हैं इसमें आपको क्रोम ब्राउजर की आवश्यकता होगी इसलिए आपका मोबाइल और लैपटॉप का कौन ब्राउज़र ओपन कर लेना है और क्रोम ब्राउजर में ओपन होने के बाद उसको Desktop Mode पर Select कर लेना है
2. Chrome Browser के Search Bar में Create Apple Id Search करना है.
दोस्तों आपको Browser में Create a Apple Id Search करेंगे तो आपके सामने पहला Page खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको एप्पल आईडी बनाने के लिए पेज मिल जाएगा Create Apple Id Page को Click करना है और आप सीधे क्रिएट एप्पल आईडी पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको एप्पल आईडी क्रिएट करने हैं.
3. क्रिएट एप्पल आईडी / Create a new Apple Id पर Click करें.
दोस्तों जब आप Create Apple Id पर क्लिक करेंगे तो आपको वहां पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे जो निम्न प्रकार हैं
-
Create Apple Id On iPhone, iPad, or iPod touch
-
Create Apple Id On a Mac
-
Create Apple Id On a Windows PC
-
Create Apple Id On another Android device
यहां पर आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे जो आपने डिवाइस के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं यहां पर हम आपको मोबाइल एंड्राइड मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से एप्पल आईडी बनाना बता रहे हैं इसलिए हम आप अपने लिए Other Device के ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस डिवाइस में एप्पल आईडी बनाना चाहते हैं तो आप अपने अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं
4. Android Mobile से Apple Id बनाने के लिए Create Apple Id Other Device पर क्लिक करें.
दोस्तों यदि आप कंप्यूटर, एंड्राइड मोबाइल स एप्पल आईडी बनाना चाहते हैं तो आपको Apple Id On Other Device Option को सिलेक्ट करना होगा जो आपका इस प्रकार है अगर डिवाइस पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपको नेक्स्ट पेज में चले जाना है.
5. अब आपको Create Apple ID Page पर चले जाना है और वहां पर Create Apple Id पर क्लिक करना है.
दोस्तों जैसे ही आप अदर डिवाइस पर क्लिक करेंगे तो आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको क्रिएट एप्पल आईडी का ऑप्शन दिखाई देगा आपको नहीं पेज पर जाकर क्रिएट एप्पल आईडी पर क्लिक करना है
6. अब आपको क्रिएट एप्पल आईडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म को फिल करना है चलिए जानते हैं कि कैसे फिल करेंगे
-
सबसे पहले First Name, Last Name डालना है जैसे- Nirmal (First Name) | Singh (Last Name)
-
अब आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी है जैसे – iNDIA, Canada Etc
-
हम आपको अपनी Date Of Birth Fill करनी है जैसे- 00/00/0000
-
अब आपको अपने एप्पल आईडी के लिए एक ईमेल id तैयार करना है जैसे- [email protected]
-
अब आपको अपनी एप्पल आईडी के लिए पासवर्ड तैयार करना है जैसे- Xx@xxxxxxxx
-
अब आपको अपनी कंट्री का कोड सिलेक्ट करना है जैसे- +91, +1, +256 Etc.
-
अब आपको अपने मोबाइल नंबर के 10 अंक एंटर करने हैं जैसे- 1234567890
7. हम आपके द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसको वेरीफाई करना है.
8. अब आपको Captcha Code Fill कके Form को सबमिट कर देना है.
दोस्तों इस प्रकार आप अपनी आईडी मोबाइल फोन से ही बना सकते हैं चाहे आप एंड्राइड मोबाइल से बनाएं या आप कंप्यूटर के द्वारा अपनी एप्पल आईडी आसानी से बना सकते हैं दोस्तों हमने आपको बताया कि एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से एप्पल आईडी कैसे बनाते हैं आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी चलिए अब बात कर लेते हैं यदि आपका एप्पल आईडी का पासवर्ड आप भूल गए हैं तो कैसे निकालेंगे चलिए जान लेते हैं
Apple ID Forget Password , एप्पल आईडी का पासवर्ड आप भूल गए हैं
दोस्तों यदि आप अपने द्वारा बनाए हुए एप्पल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं / Apple Id forget Password तो आप कैसे निकाल सकते हैं हम आज आपको बताएंगे यदि आप अपनी अपनी Apple Id Password Forget कर चुके हैं तो आप कैसे एप्पल आईडी का पासवर्ड Regenreate कर सकते हैं चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप एप्पल आईडी के पासवर्ड का पता लगा सकते हैं
यदि आप एप्पल आईडी पासवर्ड भूल गए हैं तो एप्पल आईडी पासवर्ड कैसे निकाले चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप अपने एप्पल आईडी का पासवर्ड निकाल सकते हैं
Reset Apple Id Forget Password Step By Step
Step 1. सबसे पहले एप्पल आईडी लॉगइन पेज पर जाएं.
Step 2. नीचे दिए गए Forgotten your Apple ID or password पर क्लिक करें.
Step 3. अपनी एप्पल आईडी एंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 4. कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें. और कंटिन्यू पर क्लिक करें
Step 5. अब आपके फोन में एक ओटीपी आएगा उसको एंटर कर देना है और आप अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं
दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसे ही जानकारी लेकर आते रहें तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम
One thought on “Iphone Apple ID Kaise Banaye? Use Apple icloud Store”