Prepaid Or Postpaid Recharge Meaning | प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज में क्या अंतर है
विषयसूची
हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त निर्मल राठौर और आज आपके लिए लेकर आया हूं एक बहुत ही मजेदार जानकारी जिसमें आज हम जानेंगे प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड रिचार्ज (Postpaid Recharge) के बारे में तो चलिए दोस्तों बताइए आप कैसे हैं उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे सबसे पहले हमारे ब्लॉग (Blog) पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मैं आपका दोस्त Nirmal Rathore आपके लिए Guessing Forum वेबसाइट के माध्यम से ऐसी ही इंटरेस्टिंग जानकारियां लेकर आता रहता हूं आज का हमारा टॉपिक कुछ अलग है आज हम जानेंगे कि पोस्टपेड (Postpaid) और प्रीपेड (Prepaid) में क्या अंतर होता है?
आपने अक्सर देखा होगा जब आप किसी सिम कार्ड (Sim Card) को खरीदने जाते हैं तो हमेशा आपसे दुकानदार यही पूछता है कि आपको पोस्टपेड सिम (Postpaid Sim) चाहिए या प्रीपेड सिम (Prepaid Sim) चाहिए जब यह क्वेश्चन आपके सामने आता है तो आप घूम जाते हैं और सोचते हैं कि आखिर पोस्टपेड और प्रीपेड में क्या अंतर होता है? आज हम आपको यही बताएंगे कि पोस्टपेड और प्रीपेड में क्या अंतर होता है और यह भी जानेंगे कि पोस्टपेड में रिचार्ज कैसे करते हैं? और प्रीपेड में रिचार्ज कैसे करते हैं? चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है
Postpaid का मतलब (Meaning) क्या होता है?
दोस्तों आपने अक्सर पोस्टपेड का मतलब (Postpaid Meaning) जाने की कोशिश की होगी लेकिन हम आपको बता दें आपने पोस्टपेड का नाम अपनी लाइफ में कई बार सुना होगा लेकिन यदि आप पोस्टपेड के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपका सारा कंफ्यूजन दूर कर देंगे चलिए एक उदाहरण के तरीके से समझते हैं मान लीजिए आप कोई सिम खरीदने मार्केट जाते हैं और वहां पर आपसे दुकानदार यह कहता है कि आपको पोस्टपेड सिम (Postpaid Sim Card) चाहिए या प्रीपेड सिम (Prepaid Sim Card) चाहिए
दुकानदार के इस प्रश्न से आप सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर दुकानदार हमसे क्या कहना चाह रहा है आपको यह जानकारी नहीं होती है कि पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है? इसलिए हम आपको बताते हैं पोस्टपेड सिम या Prepaid का मतलब यह होता है कि आप Monthly Bill पेमेंट करेंगे या रिचार्ज (Recharge) करके अपने सिम कार्ड को चालू करेंगे
Postpaid में Postpaid Monthly Circle होता है जिसमें आपको हर Month Payment के तौर पर पैसे देने होते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना इस्तेमाल करते हैं उसी हिसाब से आपका पर मंथ बिल आता है इसी को हम पोस्टपेड कनेक्शन (Postpaid Connection) कहते हैं दोस्तों पोस्टपेड उदाहरण के लिए आपको बता दूं जैसा कि आपका बिजली का कनेक्शन होता है बिजली के कनेक्शन में आपको Per Month Pay करना होता है चाहे आप बिजली कितना भी इस्तेमाल करें आपका पेमेंट महीने के End में रिलीज होता है इसी प्रकार पोस्टपेड भी काम करता है
Postpaid Connection कैसे लें?
दोस्तों Prepaid की जगह पोस्टपेड कनेक्शन लेना थोड़ा कठिन प्रोसेस होता है क्योंकि इसमें आपको सभी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है यह एक कागज प्रोसेस होती है इसमें आपका नाम एड्रेस और पता और एक एग्रीफार्म भराया जाता है ताकि आप किसी भी कंपनी का पैसा ना मार पाए इसलिए पोस्टपेड कनेक्शन के लिए कागजी कार्रवाई ज्यादा होती है पोस्टपेड सिम लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पहचान पत्र, फोटो, और सिक्योरिटी जमा करनी होती है और लिखित में देना होता है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पोस्टपेड कनेक्शन नहीं मिल पाता है
पोस्टपेड कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होता है वह आपको पूरी प्रोसेस बताता है कि आप पोस्टपेड कनेक्शन कैसे ले सकते हैं जहां तक हमें जानकारी है आपको पोस्टपेड कनेक्शन (Postpaid Connection) लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज (Documents) देने होते हैं और कुछ रूपए की सिक्योरिटी भी आपको जमा करनी होती है तब आपको पोस्टपेड कनेक्शन मिलता है यदि आपके पास कोई डिस्ट्रीब्यूटर नहीं है तो आप पास के उस कंपनी के ऑफिस में जाकर अपने सभी डाक्यूमेंट्स को जमा करके पोस्टपेड सिम खरीद सकते हैं
Postpaid Connection लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Aadhar Card
- Ration Card
- 2 Passport Size Photo
- Identity Card
- Minimum Amount Security
पोस्टपेड कनेक्शन लेने में आपको इन सभी दस्तावेज की आवश्यकता होती है यदि आपके पास यह सभी दस्तावेज नहीं है तो आप आवेदन कर सकते हैं और दस्तावेज कंप्लीट होने के बाद आप पोस्टपेड कनेक्शन ले सकते हैं
Prepaid का मतलब (Meaning) क्या होता है?
दोस्तों आपने प्रीपेड कनेक्शन का नाम जरूर सुना होगा और आपने प्रीपेड रिचार्ज Prepaid Recharge का नाम भी जरूर सुना होगा प्रीपेड कनेक्शन लेना बहुत ही आसान प्रोसेस होती है और इसमें रिचार्ज करना भी बहुत ही आसान होता है प्रीपेड कनेक्शन का मतलब होता है कि आप अपने कनेक्शन को खुद से रिचार्ज कर सकते हैं जब आपका Data या Calling Pack खत्म हो जाता है तो आप खुद से रिचार्ज कर सकते हैं इसमें मंथली प्रोसेस नहीं होती है इसे रिचार्ज करना भी बहुत आसान है आप ऑनलाइन भी इसको रिचार्ज कर सकते हैं इसका कोई बिल नहीं देना होता है
Prepaid Recharge का मतलब (Meaning) क्या होता है?
दोस्तों Prepaid Recharge का मतलब होता है इसमें आपको समय निर्धारित होता है जैसे मान लीजिए आपने अपने सिम पर 49 का रिचार्ज किया इसमें आपको 28 दिन मिलेंगे यह आपके Fix वैलिडिटी होती है 29 वे दिन आपका सिम काम करना बंद कर देगा फिर आपको रिचार्ज करना पड़ेगा तब आपकी सिम द्वारा से एक्टिव होगी इसी को हम प्रीपेड रिचार्ज कहते हैं जबकि ऐसा पोस्टपेड सिम में नहीं होता है पोस्टपेड कनेक्शन में आपको कोई निर्धारित समय नहीं दिया होता है आपके अनुसार बिल का भुगतान करना होता है
FAQ’s
1. प्रीपेड रिचार्ज क्या होता है?
प्रीपेड कनेक्शन में एक समय निर्धारित होता है समय की अवधि खत्म होते ही आपको दोबारा रिचार्ज करना होता है
2. क्या मोबाइल से रिचार्ज करना संभव है?
जी हां आप Paytm और Phonepe द्वारा मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हैं यह बहुत ही साधारण तरीका है मोबाइल से रिचार्ज करने का पेटीएम और PhonePe आपको UPI, डेबिट कार्ड (Debit card) , क्रेडिट कार्ड आदि अन्य तरीकों से रिचार्ज करने के ऑप्शन देता है आप अपने मोबाइल के द्वारा आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं
3. क्या पोस्टपेड सिम को रिचार्ज कर सकते हैं?
दोस्तों पोस्टपेड सिम को रिचार्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि इसका आपको बिल भुगतान करना होता है यह आपके मंथली सर्कल पर निर्भर करता है कि आप का बिल कितना आता है इसलिए आप ऑनलाइन रिचार्ज नहीं कर सकते लेकिन आप बिल भुगतान करके अपनी सेवाओं को जारी रख सकते हैं
4. नई सिम खरीदने के लिए किन दस्तावेज की आवश्यकता होती है?
दोस्तों यदि आप प्रीपेड सिम खरीदना चाहते हैं तब आपको अपने आधार कार्ड और फोटो की आवश्यकता होती है आजकल नया सिम खरीदना बहुत ही आसान हो गया है आपको केवाईसी के माध्यम से सिम खरीद सकते हैं
read more…