PM Kisan Status | Pm Kisan Status Check Kaise Kare

PM Kisan Status | Pm Kisan Status Check Kaise Kare

Pm Kisan status, PM Kisan beneficiary status Kaise Check Kare

हेलो मेरे प्यारे दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog Guessing Forum पर और मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आज हम आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं यह जानकारी पीएम किसान योजना / PM Kisan Yojna के अंतर्गत आती है हम आज आपको एक ऐसी जानकारी के बारे में बताएंगे जो आपको बहुत ही अच्छी लगेगी दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हमारे प्रधानमंत्री / Prime Minister ने किसानों के लिए एक योजना बनाई थी जिस योजना में सभी किसानों को ₹2000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जा रहे थे और दिए जा रहे हैं

यदि आपके ₹2000 किसान योजना के अंतर्गत नहीं आए हैं तो आप कैसे पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान स्टेटस चेक / PM Kisan Status Check कर सकते हैं आज हम आपको यही बताएंगे यदि आपके पीएम किसान योजना वाले ₹2000 नहीं आए हैं तो आप किस प्रकार चेक कर सकते हैं

चलिए जाने कि आज हम विस्तार पूर्वक और आज हम यह भी जानेंगे कि कैसे किसान सम्मान निधि योजना में आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं चलिए संवेदना व्यक्त करते हुए जान लेते हैं की पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करते हैं / PM Kisan Status Kaise Check Karte Hai? और Pm Kisan beneficiary Status कैसे चेक करते हैं

किसान सम्मान निधि क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना / Pm Kisan Samman Nidhi Yojna (पीएम-किसान योजना / Pm Kisan Yojna) एक सरकारी योजना है जिसके माध्यम से सभी छोटे और सीमांत किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6,000 रुपये तक मिलेंगे। 75,000 करोड़ रुपये की इस योजना का लक्ष्य 125 मिलियन किसानों को कवर / Cover करना है, भले ही भारत / India में उनकी जोत का आकार कुछ भी हो।

पीएम-किसान योजना कब लागू हुई?

पीएम किसान योजना / Pm Kisan Yojna 1 दिसंबर, 2018 से लागू हुई। इसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने लॉन्च / Launch किया था। पीएम किसान योजना / Pm Kisan Yojna के तहत, देश भर के सभी पात्र किसान / Kisan परिवारों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना परिवार को पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों के रूप में परिभाषित करती है। 2,000 रुपये का फंड / Found सीधे किसान, किसान के परिवार के बैंक खातों / Bank Account में ट्रांसफर / Transfer किया जाता है।

पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र / eligible है?

  1. जो किसान परिवार जिनके नाम खेती योग्य भूमि है, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं
  2. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के किसान
  3. छोटे और सीमांत किसान परिवार

पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र / eligible नहीं है?

  1. संस्थागत भूमिधारक / institutional landholders पात्र नहीं हैं।
  2. राज्य/केंद्र सरकार के साथ-साथ सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी स्वायत्त निकायों के वर्तमान या सेवानिवृत्त पात्र नहीं हैं।
  3. अधिकारी और कर्मचारी पात्र नहीं हैं।
  4. उच्च आर्थिक स्थिति वाले लाभार्थी पात्र नहीं हैं।
  5. इनकम टैक्स भरने वाले पात्र नहीं हैं।
  6. संवैधानिक पदों / constitutional posts पर आसीन किसान परिवार पात्र नहीं हैं।
  7. डॉक्टर, इंजीनियर और वकील जैसे पेशेवर 10,000 रुपये से अधिक मासिक पेंशन वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगी पात्र नहीं हैं।

PM Kisan Status Kya Hai?

PM Kisan Status :- पीएम किसान स्टेटस / Pm Kisan Status यदि आप किसान सम्मान निधि योजना / Kisan Samman Nidhi Yojna में रजिस्टर / Register हैं और आपको ₹6000 वार्षिक किस्त के द्वारा पीएम किसान योजना के तहत मिलते हैं और किसी कारणवश आपके अकाउंट / Bank Account में पीएम किसान योजना के तहत ₹2000 की स्टॉलमेंट / Installment नहीं आई है

आप पीएम किसान योजना के प्लेटफार्म पीएम किसान स्टेटस / Pm Kisan Status पर अपने स्टॉलमेंट / Installment को चेक कर सकते हैं कि वह आपके अकाउंट / Bank Account में क्यों नहीं आई और कब तक आएगी यहां पर आप यह जानकारी का पता लगा सकते हैं

मान लीजिए आपकी पीएम किसान योजना ( Pm Samman Nidhi Yojna) का स्टॉलमेंट ₹2000 का नहीं आया है तो आप पीएम किसान स्टेटस / Pm Kisan Status की मदद से यह पता लगा सकते हैं कि आप की किस्त क्यों नहीं आई है और क्यों आप की किस्त का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुआ है यह सब का अब पता लगा सकते हैं Pm Kisan Beneficiary Status के माध्यम से तब आप समझ गए होंगे कि पीएम किसान स्टेटस क्या है चलिए अब बात करते हैं कि पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करते हैं

Pm Kisan Beneficiary Status Kaise Check Kare?

आपके Bank Account में किसान सम्मान निधि / Kisan Samman Nidhi के तहत ₹2000 नहीं आए हैं तब आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके किसान योजना / Kisan Yojna के ₹2000 क्यों नहीं आए हैं हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप किसान योजना के तहत आने वाले ₹2000 को कैसे चेक कर सकते हैं चलिए पहले समझ लेते हैं कि यह ₹2000 प्रति 2 महीने में कैसे आते हैं

दोस्तों जैसे कि आपको हमने ऊपर बताया है कि 1 दिसंबर 2018 पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा एक योजना चलाई गई थी जिसका नाम किसान सम्मान निधि योजना था इस योजना में किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 का भुगतान किया जाना था यह ₹6000 आपको प्रति 2 महीने के अंदर ₹2000 की स्टॉलमेंट के तरह दिया जाना था और ऐसा हुआ भी सभी छोटे किसानों को प्रति 2 महीनों में ₹2000 का भुगतान किया गया लेकिन किसी कारणवश यदि आपका भुगतान नहीं आया है यह आपकी ₹2000 का किसान योजना के तहत किस्त नहीं आया है तब आप Pm Kisan Status पर जाकर चेक / Check कर सकते हैं चलिए जान लेते हैं पीएम किसान स्टेटस 2021 या पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करते हैं

Check Pm Kisan Status Step By Step

1. सबसे पहले आपको Google में Pm Kisan Status Search करना है.

दोस्तों पीएम किसान योजना ( Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत यदि आपके अकाउंट में ₹2000 नहीं आए हैं तब आपको गूगल में जाकर Pm Kisan Status Search करना है और आपको First Page Beneficiary Status का दिखाई देगा उस पर Click करना है

Google में Pm Kisan Status Search
Google में Pm Kisan Status Search

2. अब आपको Beneficiary Status होम पेज दिखाई देगा.

दोस्तों जैसे ही आप पीएम किसान स्टेटस / Beneficiary Status पर Click करेंगे तो आप सीधे ही Home Page में चले जाएंगे जहां पर आपको Pm Kisam Beneficiary Status Check दिखाई देगा और यहां पर आपको तीन ऑप्शन / Option दिखाई देंगे जिनकी मदद से आप अपने पीएम किसान योजना के अंतर्गत आई हुई Installmet का पता लगा सकते हैं यह ऑप्शन निम्न प्रकार दिखाई देंगे

  • Aadhar Number
  • Account Number
  • Mobile Number
Beneficiary Status होम पेज
Beneficiary Status होम पेज

3. Pm Kisan Status का पता लगाने के लिए 3 Option में से एक Option को चुनना है.

दोस्त पीएम किसान स्टेटस में आपको पीएम किसान योजना के तहत आए हुए किस्त का स्टेटस पता लगाने के लिए तीन ऑप्शन दिए जाते हैं इन तीनों Option में से आपको एक ऑप्शन को चुनना होता है आप तीनों में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं और अपने Kisan Samman Status का पता लगा सकते हैं

Pm Kisan Status का पता लगाने के लिए 3 Option
Pm Kisan Status का पता लगाने के लिए 3 Option

4. अब आपको चुने गए Option का Details देना है और Get Data पर Click करना है.

दोस्तों आपके द्वारा जो भी Option Select किया गया है जैसे आपने Mobile Number Select किया है तब आपको मोबाइल नंबर / Mobile Number दर्ज करना है य आपने Account Number Select किया है तब आपको अपना Bank Account Number दर्ज करना है या आपने अपना Aadhar Card Select किया है तब आपको अपना Aadhar Number दर्ज करना है और Get Data पर Click कर देना है

Get Data पर Click
Get Data पर Click

5. Get Data पर Click करने के बाद आपको आपके Pm Kisan Samman Yojna Account Account का जो भी Status होगा वह दिखा दिया जाएगा

दोस्तों हमने आपको बताया कि पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करते हैं आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी पीएम किसान स्टेटस या पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस चेक करने के लिए हमने आपको स्टेप बाय स्टेप समझाया है उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे

Pm Kisan Status Check Kaise Kare In Video

One thought on “PM Kisan Status | Pm Kisan Status Check Kaise Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *