Paytm Rewards Points को Paise (Money) में Convert (Redeem) कैसे करें?

Paytm Rewards Points को Paise (Money) में Convert (Redeem) कैसे करें?

Paytm Kya Hai? Paytm Cashback, Paytm Gift Card, Paytm Rewards Points को Redeem कैसे करें?

हेलो मित्रों तो कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे दोस्तों मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आज आपके लिए Guessingforum.com Website के माध्यम से एक बहुत ही इंटरेस्टिंग जानकारी लेकर आया हूं इस जानकारी में आज हम जानेंगे पेटीएम (Paytm) क्या है? और एटीएम (Paytm) का इस्तेमाल कैसे करते हैं आज हम पेटीएम / Paytm के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जाने के दोस्तों आज की जानकारी में हम खास बात करेंगे कि Paytm Recharge या पेटीएम ट्रांजैक्शन / Paytm Money Transfer करने पर आपको जो रिवॉर्ड पॉइंट / Reward Point मिलते हैं उसको आप कैसे रिडीम / Redeem कर सकते हैं

आज हम इस आर्टिकल में यही जानेंगे तो दोस्तों आपके मन में एक सवाल होगा कि पेटीएम रीवार्ड्स प्वाइंट रिडीम कैसे करें? / Paytm Rewards Points Redeem Kaise Kare तो मैं आपका दोस्त आज आपके लिए Hindi me read वेबसाइट के माध्यम से यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी जरूर पसंद आएगी तो चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं पेटीएम क्या है / Paytm Kya Hai?, पेटीएम से कैशबैक कैसे लें?, Paytm Se Cashback Kaise Le, Paytm Rewards Point को Convert कैसे करें?, या Paytm Rewards Point को Redeem कैसे करें?, चलिए जान लेते हैं

Paytm Kya Hai?

दोस्तों यदि आप पेटीएम / Paytm का इस्तेमाल करते हैं और आपको पेटीएम के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको पेटीएम के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आज का भारत डिजिटल भारत / Digital India है और हम तेजी से टेक्नोलॉजी / Technology की ओर बढ़ते जा रहे हैं पहले के समय में लोग बैंकों / Banks के चक्कर लगाया करते थे लेकिन पेटीएम ने उन लोगों का काम बहुत ही आसान कर दिया है

अब आपको घंटे भर लाइनों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि पेटीएम की मदद से आप घर बैठे कोई भी रिचार्ज / Recharge बिजली का बिल / Electricity Bill, और Other Transection यहां तक कि पैसे का लेनदेन भी कर सकते हैं यह बहुत ही सरल और कुशल टेक्नोलॉजी है जो आपको घंटों लाइन में खड़ा होने से बचाती है पेटीएम का इस्तेमाल ज्यादातर रिचार्ज, बिल इत्यादि जमा करने के लिए किया जाता है

Paytm एक Digital Payment प्लेटफॉर्म (Plateforme) है जो आपको ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking), डेबिट कार्ड / Debit Card, और क्रेडिट कार्ड / Cradit Card, UPI के माध्यम से यहां तक कि चुनिंदा बैंकों और भागीदारों के माध्यम से Cash जमा करके Integrated Wallet में Cash Transfer करने की अनुमति देता है। पेटीएम वॉलेट / Paytm Wallet में पैसे का उपयोग करके, आप Cash का उपयोग किए बिना कई सामानों का भुगतान कर सकते हैं।

पेटीएम / Paytm पर आप जो लेन-देन कर सकते हैं उनमें मोबाइल फोन / Mobile, मेट्रो कार्ड / Metro Card, डीटीएच केबल / DTH Cable, डेटा कार्ड / Data Card आदि के लिए रिचार्ज / Recharge, साथ ही मोबाइल फोन / Mobile Phone, लैंडलाइन / Leadline, ब्रॉडबैंड / Broadband, बिजली / Electricity, पानी / Water Bill और गैस बिल / Gas Bill आदि के लिए पोस्टपेड / Post Paid भुगतान शामिल हैं।

बसों, ट्रेनों, उड़ानों, फिल्मों, होटल के कमरों आदि के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। और Paytm का उपयोग करके Uber Cab की सवारी के लिए भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप वॉलेट का उपयोग करके कंपनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सामान खरीद सकते हैं

Paytm Rewards Points Kya Hai?

दोस्तों हमने अब यह तो जान लिया कि पेटीएम क्या है? अब बात करते हैं कि Paytm Rewards Point क्या है दोस्तों जब आपने देखा होगा जब आप Recharge करते हैं तो आपको कुछ Rewards Points मिलते हैं जो आपके Paytm Wallet में Add हो जाते हैं लेकिन आप नहीं जानते कि Paytm Rewards क्या होता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें Paytm Rewards Point आपके Cashback की तरह काम करते हैं जब आप किसी रिचार्ज / Recharge या कोई ट्रांजैक्शन ( Transection) करते हैं तब आपको Rewards Points मिलते हैं इन Rewards Points को आप अपने Paytm Wallet में Redeem भी कर सकते हैं

Paytm Rewards Points को Redeem कैसे करें? Convert Reward Point To Paytm Balance

चलिए दोस्तों अब आते हैं अपने मेन Topic की ओर दोस्तों यदि आप Paytm Wallet का इस्तेमाल करते हैं और आपके पेटीएम वॉलेट में Rewards Cash Point इकट्ठा हो गए हैं और आप चाहते हैं कि उनको Paytm Wallet में Redeem करें लेकिन आपके मन में एक सवाल होगा कि Paytm Rewards Points Redeem कैसे करें? तो हम आज आपको बताएंगे कि पेटीएम वॉलेट में Rewards Points को कैसे रिडीम करते हैं तो चलिए हम आपको बताएंगे कि स्टेप बाय स्टेप पेटीएम वॉलेट से Rewards Points को कैसे रिडीम करें?

Paytm Rewards Points Redeem Step By Step

Step 1. Paytm Wallet को Login करें.

Paytm Rewards Points को अपने Paytm Wallet में Convert / Redeem करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Paytm Account को Login कर लेना है Login करने के लिए आपका Ragister Mobile Number मांगा जाएगा फिर आपके पास ओटीपी दोबारा वेरीफाई किया जाएगा.

Step 2. अब आपको अपनी Paytm Profile पर Click करना है.

Paytm Wallet Login करने के बाद आपके सामने Paytm Wallet की Home screen आ जाएगी फिर आपको Laft Side की ओर Paytm Profile दिखाई देगा उस पर आपको Click करना है.

Step 3. Paytm Profile में जाकर Cashback Offer पर Click करें.

Paytm Wallet Option में जाकर आपको कैशबैक ऑफर / Cashback Offer दिखाई देगा वहां पर आपको Click करना है और आप कैशबैक ऑफर में चले जाएंगे जहां पर आपको जितने भी Reward Point और कैशबैक ऑफर मिले होंगे आपको वहां पर दिखाई देंगे.

Step 4. Paytm Rewards Poin पर Click करें.

Cashback & Offers में जाने के बाद आपको Rewards Point पर Click करना है जैसे ही आप रिवॉर्डज प्वाइंट पर क्लिक करेंगे आप एक नई विंडो में ओपन हो जाएंगे जो कि इस प्रकार है हमने इमेज में आपको दर्शाया है

Step 5. Paytm Rewards Points को Paytm Money में Covert करें.

Reward Point को Paytm Money में कन्वर्ट करने के कई तरीके हैं आप चाहें तो Reward Points से कोई Product खरीद सकते हैं या किसी शॉपिंग में डिस्काउंट पा सकते हैं यह आप Reward Point को Paytm Money में Convert भी कर सकते हैं तो अभी हम बात करेंगे Rewards Point Convert Paytm Wallet में Money कन्वर्ट करने के लिए

Paytm Rewrds Points को Convert करने के लिए आपको नीचे दिए गए Convert Point To Paytm Balance पर Click करना है.

Paytm Reward Point को Convert करने पर कितना Paytm Balance मिलता है?

दोस्तो आप जानना चाहेंगे कि पेटीएम रीवार्ड प्वाइंट को मनी में कन्वर्ट करने पर कितना पैसा मिलता है तो चलिए जान लेते हैं कि कितने पॉइंट पर आपको कितने पैसे मिलते हैं

1000 Points – 10rs
5000 Points – 50rs
10000 Points – 100rs
25000 Points – 250rs
आपको निम्न प्रकार के पॉइंट के बदले में पैसे मिलते हैं आपको हमने बता दिया है.

Read more…

Free Fire Redeem Code Today 6 September 2021

आवश्यक सूचना

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसे ही मजेदार जानकारी लेकर आते रहे तो मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

One thought on “Paytm Rewards Points को Paise (Money) में Convert (Redeem) कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *